मोदी के दौरे के मद्देनजर श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के दौरे के लिए यहां पहुंचने से पहले श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। श्रीनगर के निवासियों को कंपनी की ओर से सुबह यह जानकारी दी गई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के अलावा प्रधानमंत्री यहां 35,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।