मोदी, देश आपको कभी  माफ़ नहीं करेगा : राज ठाकरे 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दवारा पूर्व प्रधानमत्री राजीव गांधी पर दिए गए बयान  को लेकर जमकर चर्चा हो रही है । मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी को घेरा है । उन्होंने कहा कि राजीव गांधी को लेकर दिए गए बयान को लेकर मोदी, देश आपको कभी माफ़ नहीं  करेगा।

उन्होंने कहा कि लगातार झूठ  बोलने और सार्वजनिक जीवन की कोई समझ नहीं होने जैसी तीन बातों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज के रूप में पहचाना जा रहा था । अब इसमें ज्ञान शून्यता भी जुड़ गया है । स्व. राजीव गांधी को लेकर दिए गए बयान को लेकर मोदी, देश आपको कभी माफ़ नहीं करेगा।

क्या कहा था नरेंद्र मोदी ने ?

नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपके पिता के रागदरवारियो ने उनकी मिस्टर क्लीन की इमेज तैयार  की थी । लेकिन  भ्रष्टाचारी नंबर 1 के रूम में उनका अंत हो गया ।

राहुल गांधी का पलटवार 

प्रधानमंत्री मोदी के बयान का जबाव देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, लड़ाई अब समाप्त हो गई है । आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है । आप खुद के लिए जो सोच रखते हैं वो सोच मेरे पिता पर लाद कर बच  नहीं सकते हैं । मेरी तरफ से आपको खूब सारा प्यार और झप्पी।

राहुल गांधी के ट्वीट की जोरदार चर्चा हो रही है । क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने राहुल गांधी पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आक्रामक टिप्पणी की थी जबकि राहुल गांधी ने प्यार और झप्पी से जबाव दिया है ।