नाबालिग को स्कूल छोड़ने के बहाने शनिवारवाडा ले जाकर की गंदी हरकत

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में नाबालिग लड़की को स्कूल छोड़ने के बहाने शनिवारवाडा ले जाकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला सांगवी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। नाबालिग लड़की के पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवायी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों एक दूसरे को पहचानते हैं। पुलिस ने शौकत अजमेर शेख (19) और अमोल चंद्रकांत इंगवले (21) को गिरफ्तार किया गया है। पहचान का फायदा उठाकर धोखे से लड़की स्कूल छोड़ने का बहाना किया। दोनों आरोपी नाबालिग लड़की के घर आए और लड़की के घरवालों को कहा कि मैं आपकी बेटी को स्कूल छोड़ देता हूं। ऐसा कहकर 12 वर्षीय नाबालिग को स्कूल छोड़ने के बहाने टेम्पो में बैठाकर पिंपले निखल से शनिवारवाडा लेकर गया और लड़की के साथ अश्लील हरकत की।

नाबालिग लड़की और उसकी बहन एक स्कूल में है। पीड़िता की बहन समय से घर आ गई थी, लेकिन जब लड़की काफी देर तक घर नहीं आयी तो घरवालों ने ढूंढना शुरु किया। शाम को दोनों आरोपियों ने लड़की को घर लाकर छोड़ दिया। लड़की से इस बारे में पूछा कि इतनी देर तक कहां थी, तो उसने बताया कि दोनों उसे टेम्पो में बैठाकर शनिवारवाडा ले गए थे और शौकात नामक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।