मप्र : पूर्व मंत्री ने ट्वीट करने वालों पर कसा तंज

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेता कुसुम महदेले ने ट्वीट करने वालों पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘बहुत लोगों को ट्वीट का इंफेक्शन हो गया है, कहीं बीमार न हो जाएं?’ हालांकि, पूर्व मंत्री महदेले स्वयं भी ट्विटर पर हैं और ट्वीट करती रहती हैं।

पिछले दिनों उन्होंने एक ट्वीट किया और कहा था, “कितना ही अच्छा वक्तव्य या विचार आप ट्वीट करें, आपको लाइक और कमेंट आपके पद या हैसियत के अनुसार ही मिलेंगे। विचार भावना वक्तव्य महत्वपूर्ण नहीं है, पद, हैसियत मह्त्वपूर्ण है।”

महदेले के इस ट्वीट से लोगों ने यह अंदाजा लगाया कि उनके ट्वीट पर ज्यादा लोग लाइक और उस पर कमेंट्स नहीं करते, इसीलिए उन्होंने इस तरह का ट्वीट किया होगा। महदेले ने मंगलवार को ट्वीट करने वालों पर तंज कसते हुए कहा, “बहुत लोगों को ट्वीट का इंफेक्शन हो गया है, कहीं बीमार न हो जाएं?”