मुंबई: इमारत में लगी आग, 5 लोगों की मौत

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – मुंबई में चेंबूर इलाके में गुरुवार रात 16 मंजिला इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दमकलकर्मी सहित दो ज़ख़्मी हुए हैं। आग तिलक नगर के गणेश गार्डन स्थित सरगम सोसाइटी के 14वें फ्लोर पर लगी। रात एक बजे के आसपास दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
चीफ फायर ऑफिसर वीएन पाणिग्राही ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना शाम 7:51 पर मिली। अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। रात करीब एक बजे दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।मृतकों में चार बुजुर्ग शामिल हैं। इनकी पहचान सुनीता जोशी (72), बालचंद्र जोशी (72), सुमन श्रीनिवास (83), लक्ष्मीबेन प्रेमजी गांगर (83), सरला सुरेश गांगर (52) के रूप में हुई है। जबकि श्रीनिवास जोशी (86) और फायरकर्मी छगन सिंह (28) घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुंबई में अंधेरी स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी।