मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष की हत्या में भाजपा नेता का नाम

मंदसौर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गुरुवार की रात नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में भाजपा नेता मनीष बैरागी का नाम सामने आ रहा हैं। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। मंदसौर के नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोपी की पहचान किए जाने का दावा करते हुए कहा है कि बैरागी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उस पर पहले से ही हत्या के प्रयास, अपहरण सहित आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

सूत्रों का कहना है कि बैरागी और बंधवार के बीच सरकारी जमीन को लेकर विवाद था। बंधवार राजी नहीं हो रहे थे, उसी को लेकर बैरागी ने गोली मारी। ज्ञात हो कि, गुरुवार की देर शाम को कोतवाल थाना क्षेत्र में बीपीएल चौराहे पर बंधवार को सिर में गोली मार दी गई थी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।