बाघों की संख्या 2018 में बढ़कर 2,967 हुई : मोदी

 नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत में बाघों की स्थिति 2014 के मुकाबले 2018 में बेहतर हुई है। उन्होंने यहां अपने आधिकारिक आवास पर ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन के चौथे चक्र के परिणाम जारी करते हुए कहा, “भारत में 2014 में जहां बाघों की संख्या 2,226 थी, वहीं अब 2018 में यह आकंड़ा 2,967 हो गया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “नौ साल पहले, सेंट पीटर्सबर्ग में निर्णय लेकर साल 2022 तक बाघों की आबादी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया था। भारत में हमने यह लक्ष्य चार साल पहले पूरा कर लिया।” उन्होंने आगे कहा, “घोषित किए गए बाघ जनगणना के परिणामों से हर भारतीय को और हर प्रकृति प्रेमी को खुशी मिलेगी।”