फ्रेंच ओपन : दूसरे दौर में पहुंचे जोकोविक

पेरिस (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने यहां जारी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। जोकोविक ने पोलैंड के हर्बट हुर्काज को सीधे सेटों में आसानी से 6-4, 6-2, 6-2 से पराजित किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस साल आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके जोकोविक ने रविवार को ग्रैंड स्लैम में अपनी लगातार 22वीं जीत दर्ज की।

सर्बिया के 15 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने पहले सर्व पर कुल 81 प्रतिशत अंक जीते और कुल 27 विनर में दागे। पहले सेट में हुर्काज ने अच्छा खेल दिखाया और जोकोविक को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने मैच में कुल 21 विनर लगाए, लेकिन पहले सेट को गंवा बैठे।

अन्य दो सेटों में जोकोविक ने अपन सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। जीत दर्ज करने के बाद जोकोविक ने कहा, “मैं समझता हूं कि मैंने अपनी सर्विस पर आसानी से अंक जीते। मैंने अपनी सर्विस पर दमदार खेल दिखाया और बेहतरीन मैच खेला।” दूसरे दौर में जोकोविक का सामना स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन के खिलाफ होगा।