पर्थ टेस्ट : मेजबान गेंदबाजों का कहर, भारत हार की ओर

पर्थ, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| मेजबान आस्ट्रेलिया ने यहां पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक भारत के दूसरी पारी में पांच विकेट 112 रनों पर गिरा कर उसे हार की तरफ धकेल दिया है। आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा है। आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 175 रन और बनाने हैं जबकि आस्ट्रेलिया को जीत के लिए पांच विकेटों की दरकार है।

हनुमा विहारी 24 और ऋषभ पंत नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।

आस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड दो-दो विकेट लिए हैं। मिशेल स्टार्क के हिस्से एक विकेट आया है।

आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 132 रनों के साथ की थी। टीम अपने खाते में 111 रन जोड़कर पवेलियन लौट ली। उसके लिए दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। कप्तान टिम पेन ने 37 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने छह विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए। ईशांत शर्मा के हिस्से एक विकेट आया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत लगातार विकेट खोती रही। उसने लोकेश राहुल (0), मुरली विजय (20), चेतेश्वर पुजारा (4), विराट कोहली (17) और अजिंक्य रहाणे (30) के विकेट खो दिए हैं।