पिंपरी चिंचवड में अवैध असलहों का जखीरा बरामद

बेचने के लिए लाए 7 पिस्तौल और 28 कारतूस जब्त

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड की उद्योगनगरी में अवैध असलहों की खरीद- फरोख्त जोरशोर में शुरू है। इस बात को तब बल मिला जब क्राइम ब्रांच के यूनिट 2 की टीम ने शहर में बेचने के लिए लाए सात देसी पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुणे- नासिक हाइवे पर सब्जी मार्केट में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें योगेश बाजीराव दौंडकर (35) निवासी मारुती मंदिर के पास, शेल पिंपलगांव, खेड, पुणे) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक सुधाकर काटे के अनुसार, मंगलवार को पैट्रोलिंग के दौरान यूनिट 2 की टीम के कर्मचारी दत्तात्रेय बनसुदे को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई थी कि, सब्जी मार्केट में एक युवक पिस्तौल बेचने के लिए आने वाला है। इसके अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक सतिश कांबले, हवालदार किरण आरुटे, दत्तात्रय बनसुडे, संदिप ठाकरे, मोहम्मद गौस नदाफ, मयुर वाडकर, चेतन मुंढे व राजाभाऊ बारसिंगे की टीम ने यहां जाल बिछाया। यहां काले रंग की एक्टिवा पर आए योगेश को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तब उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई।

इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी स्कूटर में की डिक्की में से एक पिस्तौल मिली। पूछताछ में उसने और पिस्तौल भी बेचने के लिए लाने की बात स्वीकारते हुए छिपाकर रखने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस टीम ने खेड़ तालुका के चांदुस कोरेगाव के फार्म हाऊस में छापा मारकर यहां से पांच पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद किया। इस प्रकार से योगेश के पास से सात पिस्तौल और 28 कारतूस बरामद किए गए। इन असलहों की कीमत दो लाख 29 हजार रुपए बतायी जा रही है।