कोकीन बेचने आए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन
कोकीन बेचने आए युवक को लष्कर पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 23 ग्राम कोकीन और अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक, मोबाइल ऐसा कुल 1 लाख 15 हजार 530 रुपए का माल जब्त किया है। लष्कर पुलिस ने यह कार्रवाई एमजी रोड पर अरोरा टॉवर में मंगलवार की रात सवा नौ बजे के करीब की ।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8a757d46-cc9c-11e8-9f2a-f762506b56bd’]
नटराज गोपाल (34, फुरसुंगी) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक विशाल दिलीप चव्हाण ने शिकायत दायर करवायी है।
अरोरा टॉवर में एक शख्स कोकीन बेचने के लिए आया है, ऐसी जानकारी पुलिस हवालदार शैलेंद्र जगताप को मिली थी। प्राप्त जानकारी के आधार पर लष्कर पुलिस की टीम ने अरोरा टॉवर परिसर में जाल बिछाकर यह कार्रवाई की। अरोरा टॉवर स्थित सार्वजनिक रोड पर आरोपी गोपाल यह संदिग्ध रुप से पुलिस को दिखा था। पुलिस ने हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 80 हजार 500 रुपए 23 ग्राम के कोकीन प्राप्त हुए।
[amazon_link asins=’B06VWZ9DQ5,B01MR6OKR0,B06WLNNCPG,B01G56E0E4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’972838b9-cc9c-11e8-8378-4d12b7591738′]
यह कार्रवाई परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त बच्चन सिंह, लष्कर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयश्री गायकवाड, लष्कर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विशाल चव्हाण, प्रसाद गज्जेवार, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजेश सोनवणे, पुलिस कर्मचारी शैलेश जगताप, गणपत थिकोले, प्रदीप शितोले, अमोल राऊत, पवन भोसले, राहुल शिंगे, सागर हुवाले, आबासाहब धावडे, मुशरफ पठाण, गणेश ओलोकर ने की है।