हत्या के प्रयास मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने कार्रवाई की

देहूरोड : समाचार ऑनलाइन – हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी को पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट-2 की टीप ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस ने गुरुवार को देहूरोड के मामुर्डी में की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल उर्फ पापा भोसले (उम्र 30 वर्ष) व सैमसन उर्फ छोटू एंथोनी पॉल जेवियर (उम्र 26 वर्ष, दोनों नि। साईनगर, मामुर्डी, देहूरोड) के रूप में की गई है।

क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुधाकर काटे से मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी के मामुर्डी के साईनगर में होने की जानकारी मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने साईंनगर में जाल बिछाकर दोनों को कब्जे में ले लिया। क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने दोनों से पूछताछ की तो वे ठीक से जवाब नहीं दे रहे थे। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए तलेगांव पुलिस को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर आर।के। पद्मनाभन, एडीशनल पुलिस कमिश्नर मकरंद रानडे व असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम ने किया।