कोरेगांव भीमा में शौर्य दिवस के अवसर पर पुलिस की पैनी नज़र

पुणे : समाचार ऑनलाइन – कोरेगांव भीमा में 1 जनवरी के  शौर्य  दिन के अवसर के दिन 1211 प्रतिबंधित कार्यवाई की गई है। पिछले साल हुई हिंसा को ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन और जिलाधिकारी ने विशेष व्यवस्था के साथ कड़ा पुलिस बंदोबस्त किया है। जिसमें 11 ड्रोन कैमरे, 500 सीसीटीवी कैमरे, 100 वीडियो कैमरे और 35 पी.ए. एस सिस्टम की व्यवस्था की गई है। 50 छुपे कैमरों के जरिए वहां आने वालों पर नजर रखी जाएगी। यह जानकारी आईजी (विशेष पुलिस महा निरीक्षक) ने प्रेसवार्ता में दी।

शौर्य दिन  को ध्यान में रखते हुए 1 पुलिस अधीक्षक, 8 अतिरिक्त अधीक्षक, 126 पुलिस निरीक्षक, 360 सहायक निरीक्षक/उप निरीक्षक, 5000 पुलिस कर्मचारियों, एस आर पी एफ की 12 कंपनी और 1200 होमगार्ड व 2000 स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं।