होटल में हुए विवाद में पुलिसकर्मी की निर्मम हत्या

सांगली। पुणे समाचार ऑनलाइन

होटल में ग्राहकों के साथ हुए मामूली विवाद के चलते एक पुलिसकर्मी की तेज धार हथियार से 18 वार करते हुए निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई। समाधान मानटे (30) निवासी विश्रामबाग पुलिस बसाहट, सांगली ऐसा मृत पुलिसकर्मी का नाम है। सांगली के विश्रामबाग स्थित कुपवाड़ रोड पर होटल रत्ना डीलक्स में मंगलवार की रात सवा 12 बजे के करीब यह वारदात हुई, जिससे जिला पुलिस बल में खलबली मच गई है। यह पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें हत्यारे दो की संख्या में नजर आ रहे हैं।

मूल बीड जिला निवासी समाधान 2013 में सांगली जिला पुलिस बल में नियुक्त हुए। मिरज शहर पुलिस थाने में उनकी तैनाती थी, उनपर ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी थी। विश्रामबाग की पुलिस लाइन में वे अपनी बीवी के साथ रहते थे। बीती रात ड्यूटी खत्म कर वापसी में वे होटल रत्ना डीलक्स में शराब पीने गए।यहाँ काउंटर पर उनका ग्राहकों के साथ विवाद हुआ। उसके बाद वे होटल मैनेजर से बात करते वहीं रुके थे। इस दौरान जिनके साथ उनका विवाद हुआ वे दोनों होटल से बाहर निकल गए और उनमें से एक गाड़ी में रखा तेजधार हथियार लेकर वापस आया और समाधान के उपर वार पर वार करने लगा। उसने एक के बाद एक 18 वार किये जिससे मानटे धराशायी होकर गिर गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यूनिफॉर्म में एक पुलिसकर्मी की इस तरह से निर्मम हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी पाकर लोकल क्राइम ब्रांच, एंटी गुंडा स्क्वाड, संजयनगर, विश्रामबाग और सांगली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। समाधान मानटे की निर्मम हत्या की पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमलावर दो की संख्या में थे। सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस ने जांच की दिशा तय की और हत्यारों की तलाश में टीमें रवाना की गई। फिलहाल होटल के मैनेजर समेत वहां के चार कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बहरहाल इस तरह से यूनिफॉर्म में रहे एक पुलिसकर्मी की निर्ममतापूर्वक हत्या की वारदात से महकमे में सनसनी फैल गई है।