गड्ढों पर सियासत शुरू ही; विपक्षी नेता ने बांटे ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ मुहिम के इनाम

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

गड्ढों पर सियासत के बीच पिंपरी चिंचवड़ मनपा के विपक्षी दल के नेता दत्ता साने ने ‘गड्ढों के साथ सेल्फी भेजें और सौ रुपये इनाम पाएं’ योजना की घोषणा की थी। शुक्रवार को इसका ब्यौरा पेश करते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नम्बरों पर 450 से भी ज्यादा फ़ोटो भेजी गई हैं। यही नहीं उन्होंने इस योजना के 15 से भी ज्यादा लोगों को घोषणा के मुताबिक प्रति गड्ढे 100-100 रुपये इनाम भी बांटे। उन्होंने सत्तादल भाजपा और मनपा प्रशासन से गड्ढों की दुरुस्ती की बजाय आंकड़ों की ‘फ़ेंकाफेंक’ बंद करने की सलाह दी है।
[amazon_link asins=’B0798R8SZH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c0f992e1-91c0-11e8-aad1-6fc81f4b8390′]

सड़कों पर बने गड्ढों से हो रहे हादसों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस की सांसद सुप्रिया सुले द्वारा चलाई गई ‘सेल्फी विथ गड्ढे’ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए विपक्ष के नेता दत्ता साने ने ‘गड्ढों के साथ सेल्फी भेजें और सौ रुपये इनाम पाएं’ योजना की घोषणा की है। 17 जुलाई को इस योजना की के लिए 9822199599 और 9970037513 ये व्हाट्सएप नम्बर जारी किए थे। इन नम्बरों पर बुधवार तक 450 से भी ज्यादा सेल्फी फ़ोटो भेजे जाने का दावा उन्होंने आज एक संवाददाता सम्मेलन में किया। इसी दौरान उन्होंने तकरीबन 15 लोगों को प्रति गड्ढे के हिसाब से सौ- सौ रुपए के इनाम भी बांटे।

इससे पहले जब राज्य के लोकनिर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने ‘गड्ढे दिखाओ इनाम पाओ’ की योजना घोषित की थी तब राष्ट्रवादी की सांसद सुप्रिया सुले ने ‘सेल्फी विथ गड्ढे’ मुहिम चलाई थी, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं के साथ राज्यभर के कार्यकर्ताओं ने सेल्फी भेज भेजकर पाटिल की नींद हराम कर दी थी। अब मनपा के विपक्षी नेता ने इस मुहिम का अगला पड़ाव शुरू कर सत्तादल भाजपा और 85 फीसदी गड्ढे पाटने का दावा करनेवाले मनपा प्रशासन को नींद से जगाने की कोशिश की है। साने ने इस मुहिम को आगे भी बरकरार रखने का ऐलान करते हुए समय पर सुध न लेने पर गड्ढों में वृक्षारोपण करने की चेतावनी दी है।