प्रधानमंत्री मोदी ने बोफोर्स और राजीव गांधी के नाम पर कांग्रेस को दो चरणों का चुनाव लड़ने की चुनौती दी

चाईबाबा (झारखंड) : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का एक ऐसा दौर चल पड़ा है कि हर सीमा पीछे छूट चुकी है. सत्ताधारी विपक्ष पर जबकि विपक्ष सत्तापक्ष पर हमलावर है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला है. झारखंड के चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और सहयोगी दलों को चुनौती दी कि यदि उनमें दम है तो शेष बचे दो चरणा के चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी मान-सम्मान और बोफोर्स के मुद्दे पर लड़ें. इसके बाद पता चल जाएगा किसके बाजूओ में कितना दम है.

नामदार परिवार मर्यादा भूला

उन्होंने कहा कि नामदार परिवार प्रधानमंत्री पद की मर्यादा भी भूल गया और देश के प्रधानमंत्री को लगातार गाली देता रहा, लेकिन जैसे ही एक सभा में मैंने बोफोर्स के भ्रष्टाचार की याद दिलाई, जैसे तूफान आ गया. मैंने तो सिर्फ एक शब्द ही बोला था. लेकिन मानो इनको तो बिच्छू काट गया.

जनता फैसला करेगी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह लोकतंत्र है. आप अपनी बात रखिये और हम अपनी बात रखेंगे. जनता जर्नादन फैसला करेगी. मैं देखता हूं कि ये महामिलावटी लोग और कांग्रेस के लोग मेरी चुनौती स्वीकार करते हैं कि नहीं. मेरे पांच वर्षों की सरकार के दामन पर एक भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है और विपक्ष इसी से तिलमिलाया हुआ है.

झारखंड में विकास की बयार

उन्होंने कहा कि झारखंड में भी भाजपा के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का गठन हुआ. आज यहां विकास की बयार बह रही है. जिस राज्य को मधु कोड़ा के भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था वहीं अब विकास और खेलों की बात होती है.