Pune Crime | कात्रज मांगडेवाडी परिसर के साहूकार पर केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime |  जमीन खरीद बिक्री करने वाले व्यवसायी को 10 लाख के कर्ज के लिए उनकी मर्सिडीज बेंज कार गिरवी रखकर ब्याज बढ़ाकर और 33 लाख की मांग करने वाले दो साहूकारों के खिलाफ क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने केस दर्ज किया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में उमेश श्रीहरी मांगडे (37, नि. श्रेया कॉम्प्लेक्स, मांगडेवाडी, कात्रज) और नवनाथ ज्ञानोबा मासाल (40, नि. माऊली निवास, पिसोली) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

इस मामले में उरुली देवाची के एक 34 वर्षीय व्यवसायी ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना जनवरी 2020 से चल रही थी. (Pune Crime)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का जमीन खरीद बिक्री का व्यवसाय है.
उन्हें व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपए की आवश्यकता थी. उन्होंने नवनाथ मासाल से पैसों की मांग की.
उसने शिकायतकर्ता को अपने पहचान के उमेश मांगडे के पास लेकर गए.
उसने शिकायतकर्ता को 10 लाख रुपए 5 फीसदी प्रति महीने के ब्याज पर दिया.
इसके लिए उन्होंने शिकायतकर्ता की मर्सिडीज बेंज कार गिरवी रख ली.
कुछ महीने के बाद आरोपी ने ब्याज के पैसे बढ़ाकर मांगे. इसके तहत शिकायतकर्ता से एक फ्लैट व 1 शॉप के समझौता का करारनामा कराया.
इसे रद्द करने के लिए उसने 33 लाख रुपए की मांग की.
इसलिए शिकायतकर्ता ने उसके खिलाफ एक्सटॉर्शन की शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. एंटी एक्सटॉर्शन सेल के पुलिस सब इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | A case has been registered against a moneylender in Katraj-Mangdevadi area

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pimpri Crime | महिला का फोटो मॉर्फ कर छेड़छाड़, दो व्हाट्सअप ग्रुप एडमिन पर पिंपरी पुलिस स्टेशन में FIR

 

Mumbai Pune Express Way से सफर करना महंगा होगा ? एक्सप्रेस वे के टोल में भारी बढ़ोतरी होगी

 

Pune Crime | राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के फ्लाईंग स्क्वायड द्वारा शिंदवणे, लोणी कालभोर और उरली कांचन परिसर में दारु