Pune Crime | पुणे के उत्तमनगर में बदमाश पर फायरिंग, बाइक से आये अपराधी ने चलाई 6 गोलियां, मची खलबली

पुणे – (Pune Crime) निलेश गायकवाड और उसके साथियों ने एक कार पर फायरिंग की। यह घटना शिवणे स्मशानभूमी से एनडीए रोड (NDA road) पर रविवार रात पौने 10 बजे घटी। पीठ में गोली लगने से केदार भालशंकर घायल (Pune Crime) हो गया है।

इस मामले में केदार शहाजी भालशंकर (24, नि. रामनगर, वारजे) ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने निलेश गायकवाड व उसके 3-4 साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, रविवार रात पौने 10 बजे केदार भालशंकर व उसके दोस्त हर्षवर्धन मोहिते व आकाश शिंदे कार से घर जा रहे थे। तभी नीलेश गायकवाड़ और उनके तीन-चार साथी शिवने श्मशान घाट और एनडीए रोड के बीच तीन दोपहिया वाहनों पर आए। उन्होंने भालशंकर के वाहन का पीछा किया और उन पर गोलियां चला दीं। एक गोली भालशंकर की पीठ में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलियों की आवाज ने जब लोगों का ध्यान सड़क पर खींचा तो गुंडे भागने लगे और राहगीरों को डराने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तमनगर, वारजे माळवाडी पुलिस थाने के अधिकारी, कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। केदार भालशंकर पर मांडवी खुर्द में सरपंच चुनाव में निर्विरोध चुने जाने की धमकी का मामला उत्तमनगर पुलिस ने दर्ज है।

 

Maharashtra | केरल के बैंक से 3 करोड़ के सोने पर हाथ साफ किया ; सातारा से 4 लोग गिरफ्तार

केरल (kerela) के एक बैंक से करीब तीन करोड़ रुपए कीमत का साढ़े सात किलो सोने पर  हाथ साफ करने के मामले में सातारा (satara) से चार लोगों को जाल बिछाकर गिरफ्तार (arrest) किया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार की रात बॉम्बे रेस्टोरेंट चौक (Bombay Restaurant Chowk) के एक होटल में की गई।  बैंक (bank) से सोना चोरी करने के मामले (Maharashtra) में केरल और सातारा पुलिस (Satara Police) की संयुक्त टीम ने चार संदिग्धों को केरल पुलिस के कब्जे में दिया है।  सभी को पूछताछ के लिए केरल ले जाया गया है।