Pune Crime News | स्टेज गिरकर चार महिला जख्मी होने के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज; गणेश पेठ के पांगुल आली की घटना (Video)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | दही हंडी कार्यक्रम के लिए गणेश पेठ के पांगुल आली में लाइटिंग करने के लिए लगाए गए लोहे की पाइप का फ्रेम गिरने से चार महिला जख्मी हो गई. इस मामले में मंडल के पदाधिकारियों के साथ चार लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने राहुल चव्हाण (नि. गणेश पेठ), अजय बबन सांलुखे, गोपी चंद्रकांत घोरपडे (नि. गणेश पेठ) और चेतन/सनी समाधान आहिरे (नि. खराडी) के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में गणेश लालचंद चंगेडिया (उम्र 3८, नि. नाना पेठ) ने फरासखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना गणेश पेठ के पांगुल आली में सादडी सदन के पास गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे हुई थी.(Pune Crime News)

इस घटना में मंदा लालचंद चंगेडिया (उम्र ६७), निर्मला देवी नवीन पुनमिया (उम्र ६९), केवलचंद मांगिलाल सोलंकी (उम्र ६६) और ताराबाई केवलचंद सोलंकी (उम्र ६४) गंभीर रुप से जख्मी हो गई है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीकृष्ण तरुण मंडल की दहीहंडी उत्सव में लाइटिंग लगाने के लिए लोहे की पाइप का फ्रेम लगाने का काम चल रहा था. सादडी सदन में कुछ महिलाएं आई हुई थी. फ्रेम लगाने के काम के दौरान उसके एक खंभे को बाइक से जोरदार टक्कर लगी. इस वजह से यह पूरा फ्रेम नीचे गिर गया. इसका पाइप लगने से चार सीनियर सिटीजन महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई. किसी तरह के सुरक्षा के साधन का इस्तेमाल नहीं करते हुए लोगों की जान को खतरा पैदा हो, इस तरह से लोहे की पाइप का फ्रेम लगाने से चार महिलाओं के गंभीर रुप से जख्मी होने के कारण केस दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस निरीक्षक शेंडगे मामले की जांच कर रहे है.