Pune Pimpri Chinchwad Crime News | शॉकिंग! सेक्सटॉर्शन के कारण खुद का जीवन खत्म किया

पिंपरी : पुणे समाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News  सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो या वीडियो डालकर वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलने की घटनाएं काफी बढ़ गई है. हाल ही में दिघी के एक युवक ने बदनामी के डर से खुद का जीवन समाप्त कर लिया. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

इस मामले में युवक के भाई ने २१ मई को दिघी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. इसके आधार पर सूरज कुमार (पूरा नाम व पता मालूम नहीं) के साथ ही छह मोबाइलधारकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर शिकायतकर्ता के भाई को वीडियो कॉल किया. इसके बाद उसके फोटो को अश्लील तरीके से ‘मॉर्फ’ किया. इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे ५१ लाख रुपए की मांग की.

बदनामी के डर से बचने के लिए शिकायकर्ता के भाई ने आरोपियों को दस हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिए. लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने शिकायतकर्ता के भाई को बार बार फोन कर मानसिक प्रताड़ना दी. बार बार होने वाली प्रताड़ना से तंग आकर और बदनामी के डर से शिकायतकर्ता के भाई ने घर में पंखे से दुपट्टे की मदद से आत्महत्या कर ली. दिघी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सेक्सटॉर्शन कैसे होता है ?

“व्हॉट्सअप पर एक मैसेज आता है. उस एकाउंट पर सुंदर लड़की की तस्वीर होती है. वह लिखती है Hi, how are you.. लेकिन चैटिंग शुरू होने पर दूसरी तरफ से वीडियो कॉल पर बात करने की मांग की जाती है. वीडियो कॉल शुरू होने पर सामने वाला व्यक्ति न्यूड होता है और शिकायतकर्ता को भी न्यूड होने के लिए प्रेशर डाला जाता है. आप एक बार न्यूड हुए या न हुए आपका चेहरा कैप्चर होने तक वह वीडियो शुरू रहता है. इसके बाद धमकी भरा फोन आने की शुरुआत होती है. हम शिकायत करेंगे, वीडियो वायरल करेंगे वगैरे वगैरे. इस दौरान पैसों की मांग की जाती है. सेक्सटॉर्शन को लेकर कई बार पुलिस विभाग की तरफ से सतर्क रहने की जाती है. इसलिए बिना किसी लोभ लालच में आए सोशल मीडिया का सही से इस्तेमाल करने की जरुरत है.

Hadapsar Pune Crime News | पुणे : जन्मदाता पिता ने किया नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत, कुकर्मी बाप गिरफ्तार

Manoj Jarange Patil At Pune Shivaji Nagar Court | मनोज जरांगे पाटिल पुणे के कोर्ट में पेश, आखिर क्या है मामला? (Video)

Blood Sample Temparing Case | पुणे हिट एंड रन प्रकरण : ब्लड सैंपल में हेरफेर करने के मामले में ससून की नर्स पुणे पुलिस की ‘रडार’पर (Video)

Dr Shrihari Halnor On Dr Ajay Taware | डॉ. अजय तावरे के दबाव की वजह से ब्लड का सैंपल बदला, डॉ. श्रीहरी हलनोर का खुलासा