पुणे की किराएदार ने ठोका रणबीर कपूर पर 50 लाख का मुकदमा

पुणे। समाचार ऑनलाइन

अभिनेता रणबीर कपूर एक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उन पर रेंटल एग्रीमेंट के हिसाब से न चलने के लिए एक महिला किराएदार ने 50 लाख का केस किया है। दरअसल पुणे के एक पॉश इलाके कल्याणी नगर में बने ट्रंप टावर्स में रणबीर कपूर का फ्लैट है। जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा था लेकिन उसे अचानक खाली करवाया गया।

फ्लैट में रहने वाली किराएदार शीतल सूर्यवंशी की मानें तो एग्रीमेंट में अभी कुछ समय बचा हुआ था लेकिन रणबीर ने फ्लैट को खाली करवाने का फरमान जारी कर दिया। जिसके बाद सूर्यवंशी ने रेंटल एग्रीमेंट की शर्तों को ना मानने और निर्धारित समय से पहले फ्लैट खाली करवाने का आरोप लगाते हुए रणबीर पर केस कर दिया है।

पुणे की सिविल कोर्ट में केस दायर करते हुए सूर्यवंशी ने 50 लाख के साथ 1.08 लाख रुपये ब्याज की भी मांग की है। शीतल का आरोप है कि घर खाली करने के कारण उन्हें और उनके परिवार को काफी कुछ सहना पड़ा है।

रणबीर का आरोपों से इंकार
हांलाकि रणबीर ने इन सभी से इंकार किया है। रणबीर ने कहा कि शीतल को समय से पहले घर खाली करने के लिए नहीं कहा गया, बल्कि उन्होंने अपनी मर्जी से घर खाली किया है। रणबीर ने शीतल पर आरोप लगाया कि उन्होंने 3 महीने का किराया भी नहीं दिया है, जो उनके डिपॉजिट से काटे जाएंगे।

केस की अगली सुनवाई 28 अगस्त को की जाएगी। अभिनेता रणबीर कपूर की बात करें तो वो फिल्हाल बुल्गारिया में आलिया भट्ट के साथ निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं।