पंजाब को आतंकी निशाने बनाने के लिए ISI ने भेजे ड्रोन से हथियार, दूसरे 26/11 जैसे बड़े हमले की फ़िराक में

पकड़े गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादी ने खोली ISI की पोल  

चंडीगढ़: समाचार ऑनलाइन- पाकिस्तान की टेरर बनाम ख़ुफ़िया एजेंसी ISI एक बार फिर भारत में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फ़िराक में है. साल 2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले की तर्ज पर ISI एक बड़ी साजिश की योजना बना रहा है. जिसके चलते पाकिस्तान की यह टेरर एजेंसी देश के धार्मिक डेरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फायरिंग करवाने की योजना बना रही है. आपको जान  कर हैरानी होगी कि इस मकसद को असली जामा पहनाने के लिए एजेंसी द्वारा ड्रोन के माध्यम से पंजाब  में एके-47 राइफल और भारी मात्रा में मैगजीन और कारतूस भी पहुंचाए जा चुके हैं.

पंजाब के तरनतारन से रविवार को पकड़े गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KJF) के आतंकवादी से पूछताछ में यह बड़ा खुलासा हुआ है. साथ ही KJF टेरर मॉड्यूल संबंधी भी कई बड़े खुलासे हुए हैं. सरकार की सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों द्वारा भी इसकी पुष्टि की गई है.

तरनतारन जिले के चोला साहिब गांव से पकड़ा गया KJF आतंकवादी

सूत्रों के हवाले से जानकारी पता चली है कि ड्रोन से हथियार हासिल करने वाले KJF के शुभदीप नामक आतंकवादी को पंजाब के तरनतारन जिले के चोला साहिब गांव गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में इस आतंकी ने बताया है कि एक बार जब पाकिस्तानी ड्रोन से हथियार गिराए जा रहे थे, तब उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी और वह नीचे गिर गया था. इसके बाद आतंकी शुभदीप ने सबूत मिटाने के मकसद ड्रोन तोड़ दिया था और उसके पंखों को भी जला दिया था. हालाँकि पंजाब पुलिस ने उसके कुछ हिस्सों को राजोके गांव के नजदीक से बरामद कर लिया है.

KJF आतंकवादी ने रिमांड में किए यह बड़े हथियार मिलने के खुलासें

इस आतंकी ने बताया है कि अभी तक पाकिस्तान ड्रोन के जरिए KJF टेरर मॉड्यूल के आतंकियों को ड्रोन के माध्यम 5 AK47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 कारतूस भेजे जा चुके हैं. यही नहीं हमले के दौरान लाइव निर्देश देने के लिए ISI के हैंडलरों ने हथियारों की खेप के साथ सेटेलाइट फोन भी भेजे थे.

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़े गए आतंकी से अभी भी पूछताछ जारी है. इससे मिली जानकारी के आधार पर अभी कई और गिरफ्तारियां होना संभव हैं.

visit : punesamachar.com