पंजाब : आप विधायक बलदेव सिंह का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

चंडीगढ़ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के एक और विधायक बलदेव सिंह ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ‘निरंकुश कार्यप्रणाली’, ‘दोयम दर्जा’ होने और पार्टी की ‘मूल विचारधारा और सिद्धांतों’ का पालन नहीं किए जाने का हवाला देते हुए यह कदम उठाया।

जैतो विधानसभा सीट से आप के विधायक बलदेव सिंह ने बुधवार को अपना इस्तीफा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया। उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा, “आप की प्राथमिक सदस्यता से अपने इस्तीफे को आगे बढ़ाने पर मैं दुखी हूं क्योंकि पार्टी ने अपनी बुनियादी विचारधारा और सिद्धांतों का पूरी तरह से त्याग कर दिया है।”

इससे पहले, आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के तानाशाही रवैये का हवाला देते हुए विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने छह जनवरी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वकील व एक्टिविस्ट एच.एस. फुल्का ने भी हाल ही में आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पहले पंजाब विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। वह दखा विधानसभा सीट से आप के विधायक थे।