जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार तक बारिश, बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे शुक्रवार तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में बारिश होगी, वहीं, जम्मू और घाटी दोनों क्षेत्रों में मध्यम से भारी हिमपात होगा।” अधिकारी ने कहा कि जम्मू संभाग में रात भर बारिश हुई है, जबकि पीर पंजाल रेंज सहित कश्मीर के पहाड़ों में ताजा बर्फबारी हुई है।

श्रीनगर का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पहलगाम का तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग का शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के लेह का तापमान शून्य से 4.3 डिग्री नीचे, कारगिल का शून्य से 16 डिग्री नीचे और द्रास का शून्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर का तापमान 11.6 डिग्री, कटरा का 10.8 डिग्री, बटोट का 1.4 डिग्री, बनिहाल का 1 डिग्री और भद्रवाह का 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।