राज्यसभा बुधवार तक स्थगित, विपक्ष ने सदन छोड़ने से किया इनकार

 नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)- राज्यसभा मंगलवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।लेकिन, विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से बाहर जाने से इनकार कर दिया और सरकार के जारी सत्र को बुधवार तक बढ़ाने के एकतरफा फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया।

सदन के स्थगित होने पर विपक्षी सदस्यों ने सदन छोड़ने से इनकार कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एक मॉक संसद भी संचालित की।