राफेल दफ्तर में घुसपैठ की कोशिश, पेपर व हार्ड डिस्‍क चोरी की आशंका!

पेरिस : समाचार एजेंसी – राफेल दफ्तर में घुसपैठ की कोशिश की खबरें सामने आई है। जहां पेपर व हार्ड डिस्‍क चोरी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि प्राथमिक जांच से पता चला है कि कोई भी हार्ड डिस्‍क या दस्‍तावेज चोरी नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पेरिस में राफेल प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट टीम के कार्यालय में 19 मई को कुछ लोगों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी। इसे लेकर अब भारतीय वायुसेना एक फॉरेंसिक टीम को फ्रांस भेज सकती है। जिसमें फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि राफेल डील से संबंधित पेपर चोरी या कॉपी तो नहीं किए गए हैं।

एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि फॉरेंसिक टीम वहां जाकर राफेल से संबंधित दस्‍तावेजों के सुरक्षित होने की पुष्टि करेगी। एक साइबर फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट समेत एक टीम भेजने की योजना है। जिस कार्यालय में घुसपैठ की गई थी वे पेरिस में भारत के लिए 36 राफेल लड़ाकू विमानों के दस्‍तावेजों की निगरानी कर रहा है। बता दें कि राफेल प्रोजेक्‍ट टीम का नेतृत्‍व एक ग्रुप कैप्‍टन रैंक का अधिकारी कर रहा है। इस टीम में दो पायलट, एक लॉजिस्टिक अधिकारी, एक हथियार विशेषज्ञ और एक इंजीनियर है. यह टीम भारतीय कर्मचारियों को विमान के रखरखाव और उड़ान संबंधी प्रशिक्षण भी दे रही है।

यही टीम राफेल विमानों से संबंधित दस्‍तावेजों की देखभाल भी करती है। पेरिस स्थित भारतीय वायुसेना की राफेल परियोजना प्रबंधन का दफ्तर राफेल विमान बनाने वाली कंपनी दासौ एविएशन के परिसर में ही है। हालांकि इस मामले पर भारतीय वायुसेना या रक्षा मंत्रालय की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।