Ravindra Binwade | पुणे महानगरपालिका अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र बिनवडे की कृषि आयुक्त पद पर नियुक्ति

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Ravindra Binwade | पुणे महानगरपालिका अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र बिनवडे की कृषि आयुक्त पद पर नियुक्ति की गई है. अपर मुख्य सचिव (सेवा) नितिन गद्रे ने रवींद्र बिनवडे की नियुक्ति का आदेश मंगलवार 25 जून को जारी किया है. (Ravindra Binwade)

रवींद्र बिनवडे की रिक्त चल रहे कृषि आयुक्त पद पर नियुक्ति की गई है. यह पद जूनियर प्रशासकीय श्रेणी में शामिल कर बिनवडे का तबादला करने का जिक्र आदेश में किया गया है. साथ ही उनके पास फिलहाल मौजूद पद का कार्यभार प्रधान सचिव (2) नगर विकास विभाग की सलाह से अन्य अधिकारी को सौंपकर नया पदभार स्वीकार करने का आदेश में उल्लेख किया गया है.

पुणे महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल का तबादला होने के बाद उनकी जगह पर रवींद्र बिनवडे की नियुक्ति की गई थी. पुणे आने से पूर्व वे जालना जिले के जिलाधिकारी के तौर पर कार्यरत थे. रवींद्र बिनवडे 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है.

Kalyani Nagar Porsche Car Accident Pune | पुणे पोर्शे हादसे के नाबालिग लड़के को तत्काल छोड़े, हाईकोर्ट का आदेश

Loni Kalbhor Pune Crime News | लोणी कालभोर में वाहनों में तोड़फोड़, दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी-चिंचवड में नाबालिग लड़कों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़, तोड़फोड़ करने का बनाया रिल्स (Video)