आरक्षण की आग: नांदेड में 11 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज़

नांदेड | समाचार ऑनलाइन 
मंगलवार को हुए हिंसक आंदोलन के मामले में पुलिस ने नांदेड जिले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है। इन सभी के खिलाफ आंदोलक को भड़काने और पत्थर फेकने के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है।  पुलिस ने इनके खिलाफ अलग-अलग जगहों पर किये गए हिंसक घटनाएं के बाद मामला दर्ज़ किया है।  पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखर कर्मचारियों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी गयी है।
मराठा समाज की ओर से मंगलवार को नांदेड सहित जिले भर में आरक्षण की मांग के लिए आंदोलन की गयी।  कई जगहों पर आंदोलनकारियों ने हिंसक रूप अपनाकर गाड़ियों की तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दी।  इस मामले में पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों से 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।  इनके खिलाफ नांदेड शहर में वजिराबाद और भाग्यनगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज़ है। वही मुखेड, किनवट में दो, उस्माननगर, नांदेड ग्रामीण, कंधार, बारड, नायगांव,  किनवट पुलिस थाने में अपराध दर्ज़ किया गया है।
भड़काने, वाहनों का नुकशान, जबरन दुकान बन कराना, सरकारी प्रॉपर्टी का नुकशान, सरकारी काम में बाधा आदि के खिलाफ अपराध दर्ज़ किया गया है। पुलिस द्वारा अपराधी की धरपकड़ शुरू है।