पानी की किल्लत पर आरएसएस भी सत्तादल से नाराज

पिंपरी। संवाददाता – जहां पूरे पिंपरी चिंचवड़ में पानी की किल्लत को लेकर लोगों में आक्रोश है, वहीं आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) भी सत्तादल भाजपा से खफा चल रहा है। इसकी झलक बुधवार को पिंपरी चिंचवड मनपा मुख्यालय में देखने मिली। इसमें आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने सत्तादल के नेताओं को पानी की किल्लत के मसले पर गंभीरता से ध्यान देने की सूचना दी। साथ ही यह फब्ती भी कसी कि, संघ को कोई दिक्कत नहीं है मगर चुनकर आप लोगों को आना है।

सबरीमाला मंदिर मामले में हालात गंभीर

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4a1857d8-d217-11e8-be8d-07e174ce429d’]

आज का पूरा दिन मनपा गलियारा पानी की किल्लत के मसले से गूंजता रहा। जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में खुद महापौर राहुल जाधव समेत सत्तादल के नगरसेवक आक्रामक रहे। महापौर ने तो शहर की जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू करने को लेकर मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। यही नहीं इसके लिए शनिवार को मनपा की सर्व साधारण सभा में खुद आंदोलन करने और दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की चेतावनी दी है।

निरंकुश प्रशासन पर भड़के महापौर, शनिवार को जीबी में खुद करेंगे आंदोलन

[amazon_link asins=’B0745BNFYV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5aba2792-d217-11e8-b2a1-e5902fc719ca’]

मनपा मुख्यालय में पानी की किल्लत का मुद्दा गूंज रहा था, इसी बीच आरएसएस के पश्चिम महाराष्ट्र प्रान्त के कार्यकारी सदस्य प्रकाश मिठभाकरे भी यहां पहुंच गए। वास्तव में वे आये किसी दूसरे काम से थे, इस सिलसिले में उन्होंने सभागृह नेता एकनाथ पवार व दूसरे पदाधिकारियों के साथ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर से मुलाकात की। उनके साथ की चर्चा में उन्होंने शहर में पानी की किल्लत को गंभीर मसला बताया। यही नहीं सभागृह नेता पवार के कार्यालय में इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने की सूचना भी दी। इसी के साथ उन्होंने फब्ती भी कसी कि, चुनकर आप लोगों को आना है।