सैटेलाइट तस्वीरों ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण को दर्शाया

वाशिंगटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – सीएनएन द्वारा प्राप्त एक नई सैटेलाइट तस्वीर ने उत्तर कोरिया द्वारा चार मई को प्रक्षेपित किए गए रॉकेट से धुएं का गुबार निकलता दर्शाया है, जो सभंवत: एक कम दूरी तक मार करने वाला मिसाइल है। तस्वीर का विश्लेषण करने वाले समूह ने यह जानकारी दी।

मिडलबरी इंस्टीट्यूट में ईस्ट एशिया नॉनप्रोलिफरेशन प्रोग्राम के निदेशक जेफरी लुईस ने रविवार को कहा, ” मिसाइल प्रक्षेपण स्थल, इक्जॉस्ट से घना धुंआ निकलते दिखना और यह तथ्य कि वहां सिर्फ एक रॉकेट ट्रेल है, यह दर्शाता है कि यह एक लकम दूरी तक मार करने वाला बैलिस्टिक मिसाइल था जिसे उत्तर कोरिया ने अपने प्रचार में दिखाया।”

मॉन्टेरी स्थित मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज ने सीएनएन को तस्वीर के साथ यह जानकारी उपलब्ध कराई। अमेरिकी अधिकारी ने रविवार को सीएनएन को बताया कि एक प्रारंभिक विश्लेषण में कहा गया है कि लॉन्च किए गए दोनों मिसाइल “एमएलआरएस (मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम) रूप में दिखाई देते हैं और इसे संभावित कम दूरी तक मार करने वाले बैलिस्टिक मिसाइल के रूप में देखा जा रहा है।”

लुईस ने कहा कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी तक मार करने वाले मिसाइल को चार मई को सुबह 9.06 बजे प्रक्षेपित करना शुरू किया और इसी समय के आसपास या सुबह 10 बजे के बाद एक अन्य मिसाइल का प्रक्षेपण किया।