SB Road Pune Crime News | पुणे : विवाद मिटाने के लिए बुलाकर युवती से मारपीट, 3 दोस्तों पर छेड़छाड़ का केस दर्ज

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – SB Road Pune Crime News | दोस्ती में हुए विवाद को खत्म करने के लिए युवती को बुलाकर अश्लील गाली गलौज कर धमकी देकर उसके साथ अश्लील हरकत करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना 11 मार्च व 22 मई को सेनापति बापट रोड के एक सरकारी इमारत की पार्किंग व वडारवाडी के दीप बंगला चौक में हुई है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (SB Road Pune Crime News)

इस मामले में 32 वर्षीय युवती ने बुधवार 19 जून को चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर प्रतीक बालकृष्ण काकडे (उम्र-30), प्रज्योत बालकृष्ण काकडे (उम्र-32, नि. बालाजी अपार्टमेंट, नवी सांगवी), आश्विन पवार (उम्र-29, नि. वसई) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354(ड), 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सेनापति बापट रोड के एक सरकारी कार्यालय में काम करती है. आरोपी प्रतीक और शिकायतकर्ता एक दूसरे के दोस्त है. उनके बीच विवाद हुआ था. दोस्ती में हुए विवाद को मिटाने के लिए आरोपी प्रतीक ने शिकायतकर्ता के काम करने वाले कार्यालय के पार्किंग में उसे बुलाया. शिकायतकर्ता जब वहां गई तो आरोपी प्रज्योत वही था. उसने शिकायतकर्ता के साथ अश्लील गाली गलौज की. इस वजह से शिकायतकर्ता अपने दूसरे ऑफिस की तरफ चली गई.

आरोपी ने उसका पीछा करते हुए दीप बंगला चौक में उसे रोका और गाली गलौज कर धमकी दी. इसके बाद शिकायतकर्ता को फिर से विवाद मिटाने के लिए प्रतीक ने बुलाया. इस दौरान भी आरोपियों ने अश्लील गाली गलौज की. जबकि प्रज्योत और आश्विन ने शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार कर स्त्री मन में लज्जा पैदा होने वाला कृत्य किया. मामले की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक शामल पाटिल कर रही है.

Pune Police Commissioner Amitesh Kumar | पुणे पुलिस डॉक्टरों के साथ, हॉस्पिटल के साथ डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर होगी कार्रवाई- पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार