खुद सत्तादल के विधायक ने दिए ‘पवनाथडी’ बंद करने के संकेत

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – महिला सबलीकरण और बचत गुटों के उत्पादनों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीते 12 सालों से पवनाथड़ी मेला का आयोजन किया जा रहा है। पुणे में भीमथड़ी मेला की पृष्ठभूमि पर शुरू किए गए इस मेले के आयोजन पर पिंपरी चिंचवड मनपा द्वारा हर साल लाखों रुपए फूंके जा रहे हैं। हालांकि इसके आयोजन का उद्देश्य कहीं साध्य होता नजर नहीं आ रहा है। खुद सत्तादल भाजपा के शहराध्यक्ष एवं विधायक लक्ष्मण जगताप ने इस पर सवाल उठाते हुए यह उपक्रम बन्द करने के संकेत दिए हैं।

पवनाथड़ी मेले में जुटनेवाली नारीशक्ति और भीड़ का सियासी लाभ पाने के लिए राजनेताओं में होड़ मचती है और हर साल इसके आयोजन स्थल को लेकर विवाद होते हैं। इस साल भी विवादों से उबरने के बाद कल (शुक्रवार) से सांगवी में पवनाथड़ी मेला शुरू हो गया है। सांगवी के पीडब्ल्यूडी मैदान पर आयोजित इस चार दिवसीय मेले का उदघाटन विधायक जगताप और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अंजली भागवत के हाथों किया गया। विधायक जगताप के यहां तकरीबन दो घन्टे की देरी से पहुंचने से उदघाटन समारोह में विलंब होने से उपस्थितों में नाराजगी का माहौल देखा गया।

पवनाथड़ी मेले के आयोजन के उद्देश्य की विफलता को स्वीकार करते हुए विधायक लक्ष्मण जगताप ने आगे कहा कि, लाखों रूपये खर्च से आयोजित किए जाने वाले इस मेले के आयोजन की उपयुक्तता अब तक नजर नहीं आ रही। अगर इसके जरिए महिला सबलीकरण का उद्देश्य ही साध्य नहीं होता हो तो इसके आयोजन को लेकर गंभीरता से विचार करना होगा। इसका खर्च दूसरे विधायक कामों पर खर्च हो सकता है। महिला सबलीकरण पर मनपा द्वारा 40 करोड़ रुपए खर्च किये जाते हैं मगर परोक्ष में 200 महिलाओं का भी सबलीकरण नहीं हो सका है। महिलाओं की बजाय ‘दूसरों’ का ही सबलीकरण हो रहा है।

इस समारोह में महापौर राहुल जाधव, उपमहापौर सचिन चिंचवडे, स्थायी समिति अध्यक्षा ममता गायकवाड, सभागृह नेता एकनाथ पवार, महिला व बालकल्याण समिति अध्यक्षा स्वीनल म्हेत्रे,  शहर सुधारणा समिति अध्यक्षा सीमा चौगुले, जैव विविधता प्रबंधन समिति अध्यक्षा उषा मुंढे, प्रभाग अध्यक्षा अनुराधा गोरखे, करुणा चिंचवडे, नम्रता लोंढे, शशिकांत कदम, बाबासाहेब त्रिभुवन, अंबरनाथ कांबले, नगरसेवक संतोष कांबले, हर्षल ढोरे, विलास मडिगेरी, सुरेश भोईर, राजेंद्र गावडे, नगरसेविका शारदा सोनवणे, उषा ढोरे, अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटील, दिलीप गावडे, सहायक आयुक्त स्मिता झगडे, अण्णा बोदडे, आशा राऊत, समाजविकास अधिकारी संभाजी ऐवले, कार्यकारी अभियंता केशव फुटाणे, सहाय्यक समाजविकास अधिकारी सुहास बहादरपुरे आदि उपस्थित थे।