Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | अक्षय तृतीया पर ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति’ को आम का नैवद्य (Video)

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ की ओर से अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) पर आम महोत्सव (Mango Festival) मनाया गया. इस मौके पर श्री की मूर्ति पर आमों का नैवद्य चढ़ाया गया था. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)

श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन मंदिर में यह महोत्सव मनाया गया. इस महोत्सव पर कजाकिस्तान (अस्ताना) में हुए अंतरराष्ट्रीय एशियाई बॉक्सिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले एमआईजीएस बॉक्सिंग क्लब के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश गोरखा और कोच उमेश जगदाले के हाथों श्री की आरती की गई.

इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भूषण राख भी उपस्थित थे. डॉ. राख की विशेषता यह है कि उनके हॉस्पिटल में प्रसूति के लिए आई महिला को बेटी होती है तो प्रसूति का सारा खर्च वे स्वयं उठाते है. उनके सामाजिक कार्य आदर्श है. अन्य के लिए मार्गदर्शक साबित होंगे. उनका काम ऐसे ही चलता रहे. इस मौके पर ऐसी प्रार्थना श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणेशा के चरण में की गई. इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष संजीव जावले के साथ ट्रस्टी, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

‘‘आम के सीजन में बाप्पा को आम चढ़ाना भक्तों सहित सभी के लिए बड़ा उत्सव होता है. यही नैवेद्य कल येरवडा के बालग्राम सोसा. चिल्ड्रन विलेज और महर्षिनगर के सामाजिक संस्था बाल शिक्षण मंच के विद्यार्थियों को प्रसाद के रुप में दिया जाएगा. बाप्पा के जरिए भक्तों और समाज की सेवा करने का भाग्य मिलता है. इसकी दिल से खुशी हो रही है.’’

  • पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)
  • Punit Balan (Head Of Festival and Trustee, Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati Trust)

Murlidhar Mohol | पुणे शहर के राजस्थानी समाज ने भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को दिया समर्थन