कोई और पम्मी और देव नहीं बन सकता: संगीता घोष

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अभिनेत्री संगीता घोष 2001 में प्रसारित होने वाले सीरियल ‘देश में निकला होगा चांद’ से बहुत जुड़ाव महसूस करती हैं। संगीता का मानना है कि लोकप्रिय सीरियल में उनके द्वारा निभाए गए पम्मी और अभिनेता वरुण बडोला द्वारा निभाए गए देव के किरदार को दूूबारा कोई और नहीं निभा सकता।

छोटे पर्दे पर कई पुराने सीरियल के रीमेक बनने पर जब उनसे ‘देश में निकला होगा चांद’ के रीमेक बनाने को लेकर पूछा गया तो अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, “मेरा उस शो से खास लगाव है। मैं दावे से कह सकती हूं जिस तरह मैंने और वरुण ने पम्मी और देव का किरदार निभाया है उसे कोई दूसरा नहीं निभा सकता।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर इसका रीमेक बनता है तो नाम भले ही वही होगा, लेकिन किरदार काफी अलग होगा।” फिलहाल संगीता ‘दिव्य दृष्टि’ शो में ‘पिशाचिनी’ का किरदार निभा रही हैं।