‘सुई-धागा’ का ट्रेलर आया सामने, 28 सितंबर को होगी रिलीज

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
यशराज बैनर के तले बनी फिल्म ‘सुई-धागा’ का आज ट्रेलर लांच किया गया। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा द्वारा अभिनीत यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सम्राट कटारिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर में अनुष्का और वरुण दोनों दमदार एक्टिंग करते दिख रहे हैं।
 [amazon_link asins=’B01J58LQZK,B075KDK57C’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a8dfb09d-9ef8-11e8-8d20-43d18c9ab3e3′]
बता दें कि इस फिल्म की पटकथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोग्राम को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। वरुण धवन इस ट्रेलर में एक दुकान में नौकरी करते हैं और उनके मालिक के घर पर कभी कुत्ता तो कभी कुछ और बनते हैं जिस पर उनकी पत्नी का रोल निभाने वाली अनुष्का उनका ये अपमान देख कर रोने लगती हैं। इसके बाद वरुण को किसी बात पर निकाल दिया जाता है। जिसके बाद दोनों मिलकर एक कंपनी की शुरुआत करते हैं। ट्रेलर में दोनों काफी सहज दिख रहे हैं।