टेबल स्पेस टेक्नोलॉजी ने खराड़ी और येरवड़ा में खोला अपना सेंटर 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे में व्यवसायिक रियल इस्टेट बाजार का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसे देखते हुए 2020 तक पांच लाख स्क्वेयर फीट में इसके विस्तार का टेबल स्पेस टेक्नोलॉजी का लक्ष्य है. यह जानकारी मैनेजिंग डायरेक्टर कुणाल मेहरा ने एक प्रेस नोट के जरिये दी है. कस्टमाईज्ड वर्कस्पेस क्षेत्र की कंपनी ने पुणे में दो अत्याधुनिक के्ंरद शुरू की है. एक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर खराड़ी में जबकि दूसरा टेक पार्क वन, येरवड़ा में खुला है. इन दोनों केंद्रों से टेबल स्पेस का भारत में अस्तित्व और बढ़ेगा. टेबल स्पेस टेक्नोलॉजी बैगलोर, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और पुणे को मिलाकर 9 लाख स्क्वेयर फीट तक पहुंच गई है. टेक पार्क वन का केंद्र 30 हजार स्क्वेयर फीट का है जिसमें 350 सीटें बिठाई गई है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का केंद्र 64 हजार स्क्वेयर फीट का है और इसमें 800 सीटों की सुविधा है. दोनों केंद्रों में कैफेटेरिया, मेडिकल रूम, ब्रेक आऊट जॉन्स, मनोरंजन के लिए स्पेस, फिटनेस सेंटर्स और उचित पार्किंग व्यवस्था की गई है. इन दोनों केंद्रों का निर्माण पुणे के प्रसिद्ध डेवलपर पंचशील रियल्टी की मदद से की गई है.

रियल इस्टेट बाजार का विस्तार होता नजर आ रहा है
कुणाल मेहरा ने कहा कि पुणे में व्यवसायिक रियल इस्टेट बाजार का विस्तार होता नजर आ रहा है. हम अपने ग्राहकों को बेहद कम समय में पूर्णतः कार्यान्वित ऑफिस उपलब्ध कराकर देते हैं. इसके अलावा हम कंपनी के लिए ऑफिसेस का मैनेजमेंट करते हैं जिसके लिए ग्राहकों को केवल मासिक फीस भरनी पड़ती है. बाकी सारा मैनेजमेंट हम करते हैं. इससे ग्राहक अपने व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं और ऑफिस का मैनेजमेंट हम पर सौंप सकते हैं.

45 से 60 दिन के लिए जगह उपलब्ध
टेबल स्पेस की तरफ से कंपनियों को प्रीमियम बिल्ट टू सूट, कस्टमाइज्ड काम के लिए जगह उपलब्ध करके दी जाती है और ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार 45 से 60 दिन के लिए यह जगह उपलब्ध कराई जाती है.
कंपनियों को इसके कई लाभ है. एक सप्लायर्स से शुरू से अंत तक सभी तरह की सेवाएं जैसे ग्रेड ए पूर्णतः सुसज्जित ऑफिस,  यूटिलिटी बिल्स और कॉन्फेंसिंग टेक्नोलॉजी व मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध होती है. फिलहाल 40 से अधिक कंपनियां टेबल स्पेस का वर्कस्पेस  एज ए सर्विस (डब्ल्यूएएस) सेवा का लाभ उठा रही है.