तैमूर से तंग आकर सैफ के पड़ोसियों ने दर्ज कराई शिकायत 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – तैमूर अली खान बॉलीवुड के ऐसे स्टार किड है जिनकी पॉप्युलरिटी किसी बड़े स्टार किड से कई ज्यादा है। पपराजी तैमूर की  फोटो लेने के लिए दिन रात सैफ और करीना के घर के बाहर खड़े रहते है। लेकिन अब पपराजी का दिन रात घर के बाहर खड़े रहना सैफ और करीना के पड़ोसियों के लिए परेशानी का कारण बन चूका है।

Image result for taimur ali khan

पपराजी से तंग आकर सैफ और करीना के पड़ोसियों ने पपराजी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी है। दरसल तैमूर की फोटो लेने के लिए बड़ी संख्या में सैफ और करीना के घर के बाहर पपराजी मौजूद रहते थे। जिसके कारण वह काफी शोर शराबा होने लगा था और साथ कई और भी परेशानियां होने लगी थी।

Image result for taimur ali khan

इस कारण पड़ोसियों ने पपराजियों के खिलाफ शिकायत कर दी। जिसके बाद जब पपराजी उनके घर के बाहर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें वह से जाने को कह दिया। यही वजह है कि अब पपराजी सैफ-करीना के घर के बाहर नजर नहीं आते हैं।

Related image

भले भी अब सैफ और करीना के घर के बाहर पपराजी कम दीखते हो लेकिन अभी भी वो हर जगह तैमूर को फॉलो करते है।