मोशी में शिक्षक की नकल करने पर छात्र की बेहरमी से पिटाई

पिटाई करने के बाद छात्र को स्कूल में ही बंद रखा

पिंपरी-चिंचवड : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी-चिंचवड के मोशी इलाके में एक शिक्षक की गलतफहमी के चलते छात्र की बेरहमी से मारपीट की गई। छात्र द्वारा शिक्षक की नकल किए जाने को लेकर गलतफहमी के चलते छात्र की डंडे से बुरी तरह से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षक के खिलाफ एमआईडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार नूतन महानगरपालिका स्कूल, मोशी में यह घटना घटी। इस मामले में 14 वर्षीय छात्र की मां बबीता महादेव खोचरे (35) ने शिकायत दर्ज करवायी है। स्कूल में हिंदी का विषय पढ़ानेवाले शिक्षक द्वारा विद्यार्थी को बेरहमी से पिटाई करने के बाद स्कूल में ही बंद करके रखा गया। शिक्षक स्कूल में मानधन के रुप में काम करता है।

2 जनवरी को स्कूल की क्लास के दौरान शिक्षक को लगा कि छात्र उनकी नकल कर रहा है। क्लास में छात्र की डंडे से पिटाई की और पिटाई करने के बाद काफी देर तक स्कूल में ही रोककर रखा। काफी देर बाद घर पहुंचने पर शिकायतकर्ता ने अपने बेटे से घर देरी से आने का कारण पूछा तो बेटे ने सारी आप बीती बता दी। मां अपने बेटे को लेकर थाने पहुंच गई और शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।