टेनिस : अर्जेटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थीम

ब्यूनस आयर्स (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने अर्जेटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने जर्मनी के मैक्सीमिलियन मार्टेरेर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, खिताब के प्रबल दावेदार थीम शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने लगातार 10 मुकाबले जीते हैं।

थीम ने 2016 और 2018 में इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। अगले दौर में उनका सामना उरुग्वे के पाब्लो कुएवास से होगा जिन्होंने पुर्तगाल के जोआओ सोसा को कड़े मुकाबले में 6-4, 7-5 से मात दी। एक अन्य मैच में अर्जेटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन ने गुरुवार को स्लोवेनिया के अलजाज बेदेने को 6-4, 2-6, 6-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन के अल्बर्ट रामोस से होगा।

रामोस ने अपने मुकाबले में हमवतन डेविड फेरर को 3-6, 7-6, 6-3 से पराजित किया। यह मुकाबला दो घंटे और 29 मिनट तक चला। तीन बार के विजेता 36 वर्षीय फेरर मई में मेड्रिड ओपन के बाद खेल से संन्यास लेंगे।