पिंपरी चिंचवड़ में कोरोनाग्रस्तों की संख्या 95 हजार पार

91 हजार से मरीजों ने दी महामारी को मात; 1735 मौतें दर्ज
पिंपरी। महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच पिंपरी चिंचवड़ में रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 95 हजार पार हो गई है। हालांकि इसमें से 91 हजार से ज्यादा मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं। शहर में महामारी से मरनेवालों की संख्या 1735 हो गई है। वहीं 713 ऐसे मरीजों की भी मौत दर्ज है जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में इलाज के आये थे।
रविवार को बीते 24 घँटे के भीतर नए 102 मरीज मिले जबकि 77 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए। शहर में संक्रमितों की संख्या 95 हजार 333 तक पहुंच गई है। जबकि 91 हजार 856 कोरोना मुक्त हुए हैं। उनके अलावा 7294 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, शहर में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 424 टेस्टिंग हुई है जिसमें से 4 लाख 82 हजार 327 रिपोर्ट निगेटिव और 30 हजार 960 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अभी 2131 मरीजों की रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है। रविवार को शहर में चिखली निवासी एक 53 वर्षीय मरीज की मौत दर्ज हुई है। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 754 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा कुल 96 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर में इलाज चल रहा है। वहीं पुणे और अन्यत्र के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 119 मरीजों का इलाज जारी है