PM Modi के घर के सुरंग का ‘यह’ है राज, जो खुलता है ‘इस’ जगह पर

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अबतक के अदभूत पीएम के अदभूत घर के बारे में हर कोई जानना चाहता है और उनमे से एक आप भी होंगे। तो चलिए बताते है पीएम मोदी का घर कैसा है, वहां क्या क्या खास सुविधा है. अंत में आपको हर चीज मालूम पद जाएगी।

नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम है जो अकेले रहते है
कहा जाता है नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम है जो अकेले रहते है. नरसिम्हा राव, अटल बिहारी बाजपेय हो या मोरारजी देसाई उनके साथ उनके रिश्तेदार रहते थे । ये सभी 7 रेसकोर्स रोड में बने बंगले में रहते थे जिसे लोककल्याण मार्ग कहते है । यह परिसर 12 एकड़ में फैला है और इसमें कुल छह बंगले है ।

बंगला कुंज में राजीव गांधी रहते थे 

बांग्ला कुंज में पहले रहने वाले प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे. नेहरू तीन मूर्ति भवन में रहते थे । लालबहादुर शास्त्री जनपथ में रहते थे. उनके गुरजने के बाद यहाँ म्यूजियम बना दिया गया और पता हो गया 1 मोतीलाल नेहरू मार्ग। इसके दूसरे हिस्से में कांग्रेस पार्टी का दफ्तर बना. अब यहां सोनिया गांधी का घर है ।

बंगले के अंदर क्या है 
रॉबर्ट टी रसेल ने यह खास बंगला बनाया था । वह नई दिल्ली डिज़ाइन करने वाले आर्किटेक्ट एडविन लुटियन के चेले थे । लुटियंस शब्द का अर्थ है रहने वाले ब्यूरोक्रेट्स राजनेताओं से है।
अशोका होटल के बगल से पीएम के बंगलों में जाने का आम रास्ता है । यहां पीएम के लिए सुरंग भी है ।
यहां सबसे पहले पड़ता है 9 नंबर बंगला जिसमे रहते है एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के लोग । वही यहां आने वालों की पहचान करते है, गाड़ी साइड लगवाते है और रजिस्टर पर उनके सिग्नेचर लेते है ।
इसके बाद आता है पीएम का घर जो सात रेसकोर्स कहलाता था । अब इसका इस्तेमाल घर वाले दफ्तर के लिए होता ह ।

 

5 नंबर बंगला : पीएम नरेंद्र मोदी यहीं रहते है । लेकिन मनमोहन सिंह यहां नहीं रहते थे. वह रहते थे 3 नंबर बंगले में । अब तीन नंबर बंगले में गेस्ट हाउस है.

एक ग्लासट्यूब है जिसके जरिये प्रधानमंत्री घर से दफ्तर जाते है । एक हेलीपेड भी है । ह एक नंबर बंगले में है । पीएम यही से सवारी करते है. अगर हेलीकाप्टर से जाना हो तो दिल्ली एयरपोर्ट जाते है ।

अब बात सुरंग की : इसे मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते बनवाने का फैसला हुआ था । 2010 में सुरंग बननी शुरू हुई और 2014 में बनकर तैयार हो गई । देश के प्रधानमंत्री बदल गए और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए । यह सुरंग डेढ़ किलोमीटर  लंबी है. यही से गुजर कर पीएम एयरपोर्ट पहुंचते  है ।