‘हेरा-फेरी 3’ में दिखेगी अक्षय, सनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी 

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘ हेरा-फेरी 3’ में अक्षय कुमार, सनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ही दिखेगी। अक्षय कुमार ने भी कंफर्म कर दिया है कि वे फिल्म हेरा फेरी 3 कर रहे हैं। जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। 2019 की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जा सकती है।
बता दें कि बीच में फिल्म से अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम का नाम भी जोड़ा जा रहा था। लेकिन शेड्यूल में देरी होने की वजह से उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली। लिहाजा, अब वापस पुराने कास्टिंग को ही फाइनल किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिरोज नाडियाडवाला के बैनर तले यह फिल्म काफी बड़े स्तर पर शूट होने वाली है।
फिल्म के प्री- प्रोडक्शन पर काम शुरु किया जा चुका है और जल्द ही रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस के नाम भी सामने आएंगे। ‘हेरा-फेरी 3’ साल 2019 के अंत तक रिलीज हो सकती है। आपको बता दें कि 2019 दिवाली पर ही अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 रिलीज होने वाली है।