ये कंपनियां दे रही हैं कर्मचारियों को ‘डेटिंग लीव’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कंपनियां अपने कर्मचारियों को खुश रखने के लिए कई अलग-अलग तरह के कदम उठाते है। ऐसे ही एक कंपनी ने अब अपने कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देते हुए ‘डेटिंग लीव’ दे रही है। जिसके बाद उस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा है। बता दें कि चीन की दो कंपनियां अपने कर्मचारियों को इस नए साल के अवसर पर खास तोहफा देते हुए महिला कर्मचारियों को डेटिंग के लिए अतिरिक्त छुट्टी दे रही।

कंपनियों की नई घोषणा के मुताबिक इनमें काम करने वाली 30 साल के उपर की अविवाहित महिलाओं को डेटिंग के लिए अतिरिक्त छुट्टी दी जाएगी। इसके पहले तक सभी कर्मचारियों को महीने में सात छुट्टियां दी जाती थीं, लेकिन अब इस नई घोषणा के मुताबिक उन्हें डेटिंग के लिए एक दिन अतिरिक्त छुट्टी दी जाएगी इस तरह से उन्हें अब महीने में कुल आठ छुट्टियां दी जाएगी। इतना ही नहीं कर्मचारी चाहे तो अपनी ये छुट्टी को बढ़ा भी सकते हैं। बता दें कि ये केवल 30 साल से अधिक उम्र की महिलाएं के लिए है।

इस पर एक कंपनी के मानव संसाधन विभाग ने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाए और वो अपने करियर की तरह ही निजी जिंदगी में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब चीनी कंपनियों के द्वारा कर्मचारियों के लिए इस तरह के अनोखे ऑफर्स दिए गए हों। इसके पहले भी पूर्वी चीन में एक मिडिल स्कूल में टीचर्स को ‘लव लीव’ दिया गया था।