सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो घंटे के अंदर पकड़ा चोर

पुणे | समाचार ऑनलाइन
– दर्गा में दान पेटी से चोरी कर रहा था पैसे
पुणे के कोथरुड इलाके में दर्गा की दान पेटी से चोरी करनेवाले चोर को फरासखाना पुलिस ने दो घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। सिर पर काफी कर्ज होने की वजह से चोर आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, दर्गा में मौका पाकर दान पेटी से पैसे चोरी करके फरार हो गया था। पर उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरासखाना पुलिस ने दो घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर लिया था. चोरी करने के बाद आरोपी बुधवार पेठ गया हुआ था।
फरासखाना पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी शंकर कुंभार को उनके खबरी द्वारा जानकारी मिली थी कि एक चोर बुधवार पेठ में घूम रहा है और दर्गा से चोरी करके फरार हुआ है। इस बात की जानकारी फरासखाना पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारिओं के मार्गदर्शन के तहत सीसीटीवी फुटेज की मदद से और खबरी की खबर की पुष्ठि करके गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने दीपक दत्तात्रय जाधव (39) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक रिक्शाचालक है। आरोपी के सिर पर काफी कर्ज हो गया था, आर्थिक तंगी से परेशान होकर वो भगवान की शरण में गया हुआ था। पर जब दर्गा में कोई नजर नहीं आया तो उसने दान पेटी से चोरी करने का प्लान बनाया। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी किस तरह से दान पेटी से चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।
यह कार्रवाई फरासखाना पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर किशोर नावनदे, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) संभाजी शिर्के के मार्गदर्शन में डीबी अधिकारी पुलिस सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाटिल, पुलिस कर्मचारी शंकर कुंभार, महावीर वलटे ने की।