बहुमत साबित करके दिखाएंगे, भाजपा के ‘इस’ बड़े नेता ने किया दावा

मुंबई, 26 नवंबर – सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार की शाम 5 बजे तक बहुमत सिद्ध करने का आदेश दिया है. इसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच शिवसेना-राष्ट्रवादी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इसे अपनी जीत मानते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि कल शाम तक हम विधानसभा में बहुमत साबित सिद्ध करके दिखा देंगे। इस आदेश के बाद से ही सभी दलों के बड़े नेताओं के बयान आने लगे है.

सोमवार को तीनों दलों के 162 विधायक एकसाथ आये 
मतदान लाइव टेलीकास्ट होगा। सोमवार की रात ग्रैंड हयात होटल में शिवसेना, राष्ट्रवादी और कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक एकसाथ आये थे. तीनो पार्टियों के करीब 162 विधायक जमा हुए थे. भाजपा के नारायण राणे, आशीष शेलार ने भी अपने पास इतने ही विधायक होने का दावा किया है. आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि कल हम लोग बहुमत साबित कर देंगे। प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि भाजपा की क्या योजना है।  इसके बाद से उत्सुकता बढ़ गई है.