देश के इस राज्य ने शुरू की किसानों को पेंशन

गंगटोक : समाचार ऑनलाइन – 50 वर्ष की उम्र से ऊपर के किसानों को प्रति माह एक हजार रुपये बतौर पेंशन के रुप में देने वाला सिक्किम भारत का पहला राज्य बन गया है। इस योजना का आगाज इसी वर्ष अगस्त से हुआ था, हालांकि मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने नकद राशि शुक्रवार को पूर्वी सिक्किम के सरमसा में आयोजित जैविक खेती उत्पादक एवं राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन में हस्तांतरित की, इसमें 78 किसान शामिल थे। चामलिंग ने जैविक खेती करने वाले सर्वश्रेष्ठ किसान को एक करोड़ का पुरस्कार देने का ऐलान भी इस सम्मेलन में किया।

सिक्किम में 1000 किसान इस पेंशन के लाभार्थियों में शामिल हैं। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चामलिंग ने कहा कि सिक्किम जैविक खेती के लिए तरक्की की राह पर है। इसके लिए राज्य सरकार कृषकों को आवश्यक मदद दे रही है। उन्होंने 2025 तक कृषि एवं खाद्यान्न उत्पादन में स्वनिर्भर होने के लक्ष्य की घोषणा की। युवाओं को भी स्टार्टअप योजना के जरिए जैविक खेती करने तथा इसका भरपूर लाभ उठाने की अपील करते हुए उन्होने कहा कि जैविक खेती के उत्पाद की मांग बढ़ी है।

दक्षिण कोरिया ने भी जैविक खेती की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने जैविक खेती करने वाले श्रेष्ठ कृषक को एक करोड़ रुपये की नगद पुरस्कार देने करने का घोषणा की। जैविक खेती उत्पादक सम्मेलन में मुख्यमंत्री पवन चामलिंग का कृषकों ने नागरिक अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर ग्रामीण प्रबंधन एवं विकास सचिव सीएस राव, कृषि सचिव खोरलो भूटिया व पंचायतों व कृषकों के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न गावों से जैविक खेती उत्पाद बाजारों में पहुंचाने के लिए कुल 28 वाहनों की चाबी देकर सेवा आरंभ की।