इस साल Kabir Singh को छोड़ किसी फिल्म को नहीं मिली दूसरे शुक्रवार को ऐसी कमाई

–    दूसरे शुक्रवार को 12.21 करोड़ रुपए कमाए

–    उरी‘ को भी दूसरे शुक्रवार को केवल 7.66 करोड़ रुपए मिले थे

 

समाचार ऑनलाईन – Kabir Singh ने दूसरे शुक्रवार को 12.21 करोड़ रुपए कमाए. इस कमाई को लेकर खास बात यह है कि इतनी बड़ी रकम 2019 में किसी फिल्म ने अपनी बॉक्स ऑफिस दौड़ में नहीं कमाई है. इस साल की सबसे बड़ी हिट ‘उरी’ को भी दूसरे शुक्रवार को केवल 7.66 करोड़ रुपए मिले थे. बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर ‘कबीर सिंह’ ने पिछले आठ दिनों में एक बार भी 12 करोड़ से कम कमाई नहीं की है.

हिट रहीं या बड़ी कमाई करने में कामयाब रहीं फिल्मों के दूसरे शुक्रवार की स्थिति…

कबीर सिंह 12.21 cr

उरी 7.66 cr