जादूटोना करने के लिए बाघ के अंगों की तस्करी, 4 गिरफ्तार 

नागपुर : समाचार ऑनलाईन – बाघ के अंगों की तस्करी चार लोगों को नागपुर वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से बाघ के अंग बरामद किये गए है । काला जादू और जादूटोना करने के लिए बाघ के अंग इस्तेमाल किये जाने को चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है ।
आरोपी पेंच बाघ प्रकल्प क्षेत्र के 
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामदास चव्हाण, तारासिंह राठौड़, संदीप नायक व हरिपाल नायक के रूप में की गई है । ये सभी महाराष्ट्र से सटे मध्य प्रदेश की सीमा में पेंच बाघ प्रकल्प क्षेत्र में रहते हैं ।
वन विभाग को रामटेक के राम मदिंर के पास कुछ लोगों के बाघ का अंग लेकर आने की गुप्त खबर मिली थी । इसके बाद वन विभाग ने जाल बिछा कर 3 लोगों को कब्जे में ले लिया।
एक और आरोपी गिरफ्तार 
उनके पास मौजूद टू -व्हीलर से वन विभाग को बाघ के बदन के बाल मिले। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि बाघ के अंग पेंच के राष्ट्रीय उद्यान के जंगल के पुरुन में रखे होने की जानकारी दी । जानकारी के आधार पर वन विभाग की टीम पेंच जंगल गई । आरोपियों दवारा बताये गए जगह की खुदाई करने पर जमीन के अंदर से बाघ की हड्डियां और अन्य सामान जब्त किया।  यहां से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
इन अंगों का जादूटोना के लिए इस्तेमाल होने  की जानकारी सामने आई है. जमीन से निकाले गए अंग  बाघों के है क्या ? ये बाघ कौन थे ? नर या मादा ? उनकी कब और कैसे मौत हुई ? इन सारे सवालों का जबाव फोरेंसिक रिपोर्ट से सामने आएगा।