आखिरकार ट्रंप ने  मान ली हार, लेकिन कहा- बाइडेन की जीत एक धोखा

वाशिंगटन. ऑनलाइन टीम : संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार रविवार को राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार मान ली, लेकिन अमेरिका में इसके बावजूद सत्ता हस्तांतरण का भविष्य अभी भी अनिश्चित है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने अब तक बाइडेन की की टीम को सुविधाएं देने या जानकारी साझा करने से इनकार किया है। ट्रंप ने अभी तक यह भी संकेत नहीं दिया है कि क्या वह देशभर में दायर मुकदमों को वापस लेंगे।

बता दें कि राष्ट्रपति की यह बयान ऐसे समय आया है जब वह और उनका प्रशासन लगातार बिना सबूत के डेमोक्रेटों पर चुनावी गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘वह (बाइडेन) जीत गए क्योंकि चुनाव में धांधली हुई। किसी पर्यवेक्षक को अनुमति नहीं दी गई। एक धुर वामपंथी निजी स्वामित्व वाली कंपनी डोमिनियन को मतों को सूचीबद्ध करने का काम दिया गया जिसकी साख खराब है और घटिया उपकरणों से यह काम किया गया जो टेक्सस चुनाव (जिसमें मैं बहुत मतों से जीता) के लिए भी सही साबित नहीं हुए थे। फर्जी और मूक मीडिया।’

गौरतलब है कि भारत में जहां चुनाव आयोग परिणामों की घोषणा करता है, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में सभी 50 राज्य अलग-अलग परिणामों को सत्यापित करते हैं जिसमें कई दिन लग जाते हैं। चुनाव मतगणना के रुझानों और अनधिकृत परिणामों के आधार पर समाचार मीडिया संस्थान परंपरागत रूप से राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों का ऐलान करते हैं जिससे सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होती है।

उधर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप को एक और बड़ा झटका लग सकता है, जो उनकी निजी ज़िन्दगी से जुड़ा है। दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस छोड़ते ही मेलानिया ट्रंप उनसे तलाक लेकर अलग हो जाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व राजनीतिक सलाहकार रहीं ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन  ने कहा कि सच ये है कि दोनों के बीच 15 साल पुरानी शादी ख़त्म हो चुकी है।