ट्रंप का गुजरात दौरा : सोने की थाली में खाना खाएंगे ट्रंप, चांदी की कप में पिएंगे चाय

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से 2 दिन बाद भारत दौरे पर आएंगे। 24 फरवरी को वह गुजरात दौरे पर जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की खबर इन दिनों सुर्खियों में है। ट्रंप के स्वागत व आदर सत्कार के लिए गुजरात कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने से पहले उनके स्वागत और सुरक्षा की जोरदार तैयारी चल रही है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है। ट्रंप कब और कहां जाएंगे और कहां ठहरेंगे ये सब तय हो चुका है। हर चीज़ों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप और उनके परिवार को पारंपरिक भारतीय खाना सोने और चांदी की परत वाली प्लेट में परोसा जाएगा। इसके लिए खास तैयारियां चल रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार सोने और चांदी की परत वाली थाली में नाश्ता, लंच और डिनर करेंगे। इसके साथ ही सोने-चांदी की परत वाले टी शेट में ट्रंप को चाय दी जाएगी। बता दें कि जयपुर के मशहूर डिजायनर अरुण पाबूवाल ने ट्रंप के परिवार के इस्तेमाल के लिए खास कटलरी और टेबल वेयर डिजाइन की है।

इधर इस खास कटलरी और टेबल वेयर को दिल्ली भेज दिया गया है। इसके अलावा ट्रंप और उनके परिवार के लिए गोल्ड प्लेटेड नैपकिन सेट भी तैयार किया गया है। डिजायनर अरुण पाबूवाल ने बराक ओबामा समेत अमेरिका के दो राष्ट्रपति के लिए टेबल वेयर डिजायन कर चुके। वह क्रिकेट वर्ल्ड कप भी डिजाइन कर चुके हैं।